Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विक्रांत सिंह को मानवधिकार सुरक्षा परिषद का जिलाध्यक्ष बनाया गया

विक्रांत सिंह  को मानवधिकार सुरक्षा परिषद का जिलाध्यक्ष बनाया गया

  विक्रांत सिंह (एडवोकेट) हाईकोर्ट में करते है प्रक्टिस

मानव सेवा करने जोश विक्रांत सिंह को बचपन से ही रहा है

श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता 
मुनब्बर अली 
उरई जालौन 

उरई         जालौन नगर की होनहार प्रतिभा रखने वाले विक्रांत सिंह यादव( एडवोकेट ) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोपते हुए अंतर्राष्टीय मानवधिकार सुरक्षा परिषद का जिलाध्यक्ष बनाया गया । औऱ आशा की विक्रांत सिंह सभी धर्मों के लोगों बिना किसी भेदभाव के उन्हें उनका अधिकार दिलाने में मदत करेगे ।
विक्रांत सिंह यादव ( एडवोकेट ) महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए संगठन ने आशा जताई कि आप क्षेत्र में निरन्तर सक्रियता समाज के प्रति लगाव औऱ त्याग की भावना को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्टीय मानवधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललित कुमार चाहर एड० द्वारा विक्रांत सिंह यादव (एडवोकेट) को जिलाध्यक्ष बनाया गया आशा जताई गई कि आप संस्था के संविधान व नियमो का मर्यादा पूर्वक पालन  करते हुए भारतीय संविधान में सम्मलित मूलभूत अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी का भली भाँती पालन करेंगे सभी धर्मों,समुदायों,जातियों का सम्मान करते हुए बिना भेदभाव के निस्वार्थ भाव से अंतराष्टीय मानवधिकार सुरक्षा परिषद के माध्यम से जन मानस की सेवा करते रहेंगे विक्रांत सिंह ने कहा में समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार अशिक्षता, जातिबाद, जैसी अनेको कुरीतियों के विरुद्ध सदैव संघर्ष करेगे औऱ भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने में हमेशा पूर्ण योगदान देते रहेंगे

कोई टिप्पणी नहीं