आईआईएफटी का समर कैम्प का रजिस्ट्रेशन 1 मई से प्रारंभ हो रहा
आईआईएफटी का समर कैम्प का रजिस्ट्रेशन 1 मई से प्रारंभ हो रहा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर में आप सब को जानकर हर्ष होगा कि पिछले 10 सालों की तरह इस वर्ष भी आईआईएफटी का समर कैंप राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली धर्मशाला में प्रारंभ होने जा रहा है। जो 15 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेगा। इस समर कैंप में डांस ढोलक मेहंदी ब्यूटीशियन इंग्लिश स्पीकिंग पेपर ज्वैलरी मेकिंग वेस्ट क्राफ्ट कंप्यूटर क्लासेस जुंबा क्लासेस सिलाई डोर मेट मेकिंग नेल आर्ट आदि सभी कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण के बाद 15 जून को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
समर कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से प्रारंभ हो रहा है कृपया इन नंबरों पर संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं सभी कोर्सों का शुल्क मात्र ₹200 रुपए हैं समर कैंप में प्रवेश रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही मिल सकेगा।
पता मारवाड़ी धर्मशाला राधा कृष्ण मंदिर के सामने
शेर सिंह चौराहा पलिया कला
8115971000
8299688200
Post a Comment