थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 1 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के सामान के साथ 01 नफर जिलाबदर व 01 नफर अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ।
सराहनीय कार्य अमेठी पुलिस
थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 1 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के सामान के साथ 01 नफर जिलाबदर व 01 नफर अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.09.2023 को उ0नि0 राजेश कुमार दीक्षित थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान ग्राम मुड़ियापुर मजरे किशुनदासपुर के पास अलीगंज की ओर से एक स्कूटी सवार दो व्यक्ति दिखाई दिये जो पुलिस वालों को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेरकर पकड़ लिया गया । उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुरेश पासी पुत्र स्व0 हरीराम पासी निवासी ग्राम पूरे भवन मजरे रुदौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम पवन सिंह उर्फ गोपाले पुत्र स्व0 राम अभिलाष सिंह निवासी ग्राम उलरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष बताया । जामा तलाशी से अभियुक्त सुरेश पासी के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त पवन सिंह के कब्जे से 01 अदद बोरी में 19 लोहे के एंगल के टुकड़े, 01 लोहा काटने की आरी व 02 अदद आरी के ब्लेड बरामद हुये । उक्त स्कूटी के कागज मांगने पर दिखा न सके । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर कुछ दिन पूर्व जहाजपुरी गांव से खेत की सुरक्षा हेतु लगाये गये एंगलों को आरी की सहायता से काटकर चोरी कर लिये थे व बाद में कुछ दूर पर खेत में छिपा दिया था । आज चोरी के सामान को मौका पाकर हम लोग अपने घर ले जा रहे थे जहां इन्हें फेरी करने वाले कबाड़ी को बेचने वाले थे । अभियुक्त सुरेश पासी जनपद अमेठी से जिलाबदर अभियुक्त है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । अमेठी से यूपी हेड सूरज तिवारी की खास रिपोर्ट
Post a Comment