लखनऊ अयोध्या सरयू नदी में डूब रहे कुशीनगर की युवकों को जल पुलिस ने बचाया
लखनऊ अयोध्या सरयू नदी में डूब रहे कुशीनगर की युवकों को जल पुलिस ने बचाया
अदिति न्यूज़ सीरीज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
अयोध्या के सरयू घाट पर नदी में डूब रहे कुशीनगर निवासी युवकों को जल पुलिस ने बचाया बता दे कि अयोध्या सरजू में नहाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक रहती है जिसमें अनिल कुमार गुप्ता और अशोक कुमार गुप्ता ग्राम व पोस्ट लक्ष्मीगंज थाना रमकोला जनपद कुशीनगर का स्नान के दौरान पैर फिसल गया जिससे वह डूबने लगे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्या कांस्टेबल नित्यानंद यादव कांस्टेबल लालमणि स्थानीय निवासी रघुवीर शुक्ला मनोज कुमार मिथुन मांझी बृजेश मांझी ने बचाया तथा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को नया घाट चौकी को सुपुर्द किया गया
Post a Comment