रायबरेली अयोध्या सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में शिवनाथ गोस्वामी दुबारा तारुन ब्लाक अध्यक्ष बने
रायबरेली अयोध्या सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में शिवनाथ गोस्वामी दुबारा तारुन ब्लाक अध्यक्ष बने
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
उ0प्र0 राज्य सफाई कर्मचारी संघ के तारुन ब्लाक अध्यक्ष पद पर रविवार को हुये चुनाव मतदान में अपने निकटतम प्रत्त्याशी अनिल कुमार शास्त्री को कड़े मुकाबले की टक्कर में चार मतों से मात देकर शिवनाथ गोस्वामी दुबारा अध्यक्ष चुन लिए गये रविवार को कड़ी
गहमा गहमी के बीच दो प्रत्त्याशियो के बीच कड़े मुकाबले में हुये मतदान में कुल एक सौ पैतालीस मत के सापेक्ष मत पड़े एक मत अबैध पाया गया।जबकि दो कर्मियों ने मतदान में हिस्सा नही लिया संघ के चुनाव अधिकारी श्रीराम मौर्य तथा सहायक चुनाव अधिकारी राम सुधार यादव एवं बविता राज सुनील कुमार विश्वकर्मा बीरेंद्र वर्मा रहे सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक चले मतदान में एक सौ एफ तेंतालिश मतदाताओं ने हिस्सा लिया यह चुनाव तारुन ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया उधर रनर प्रत्त्याशी रहे अनिल शास्त्री ने कहा कि संगठन हित मे उनकी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी उन्होंने समर्थकों के प्रति अपना आभार जताया
इस मौके पर संगठन जिलाध्यक्ष शिवजी वर्मा मंत्री कमला प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव रमाकांत वर्मा सुशील कुमार राकेश द्विवेदी अनिल वर्मा ओम प्रकाश अवध कुमार ब्रिज किशोर सीताशरण पटेल मुन्दरलाल राम तीरथ गौड़ कृष्ण कुमार चैरसिया अनन्त राम निषाद राकेश वर्मा चंदभान वर्माओम प्रकाश निषाद शिव कुमार निषाद रहे मौजूद
Post a Comment