तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप प्रथम.द्वितीय सोपान जाच शिविर तथा दीक्षा संस्कार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप प्रथम.द्वितीय सोपान जाच शिविर तथा दीक्षा संस्कार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी में तीन दिवसीय (दिनांक 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक )स्काउट गाइड कैंप प्रथम.द्वितीय सोपान जाच शिविर तथा दीक्षा संस्कार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह रहे।
स्काउट प्रभारी श्री वी डी भार्गव जी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर बाहर से आए प्रशिक्षक श्री शशिकांत वर्मा श्रीमती रागिनी वर्मा भी उपस्थित रहे उन्होंने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जगत प्रकाश सिंह जी ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ.बैज लगाकर तथा स्काउट प्रभारी एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त वी०डी० भार्गव ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर
जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने छात्रों द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया और उनसे संवाद की और उनका मार्गदर्शन दिया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि और उनके साथ आए हिंडोलना के प्रधानाचार्य कमाल अख्तर व कॉलेज के समस्त अध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि स्काउट गाइड से हमको देशभक्ति और सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है जिससे अपने साथ-साथ समाज का भी भला कर सकते हैं।
Post a Comment