Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर नैनीताल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल का देर रात उपचार के दौरान हुआ निधन

 रामनगर नैनीताल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल का देर रात उपचार के दौरान हुआ निधन 



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़ 

सुरेंद्र सैनी रामनगर संवाददाता 


रामनगर नैनीताल, रामनगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार और रामनगर समाचार अखबार के प्रधान संपादक श्याम लाल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कल अचानक पेट संबंधित समस्या पर वह अस्पताल में भर्ती हुए थे, देर रात उन्होंने  दम तोड़ दिया। उनके निधन के समाचार से क्षेत्र में शोक व्याप्त है, श्याम लाल सूचना विभाग से मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे, इसके अतिरिक्त राशन डीलर एसोसिएशन से भी जुड़े रहे।

कोई टिप्पणी नहीं