Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

''विश्व रेडियो दिवस'' के अवसर पर शोध पत्र प्रस्तुति का हुआ आयोजन

 ''विश्व रेडियो दिवस'' के अवसर पर शोध पत्र प्रस्तुति का हुआ आयोजन



श्री न्यूज़ 24

पुष्पा कुमारी

डिप्टी ब्यूरो, प्रयागराज



इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज में आज विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर " रेडियो और शांति " शोध पत्र प्रस्तुति का आयोजन हुआ। आयोजन में डिपार्टमेंट के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में आयुष राज , उद्भव त्रिपाठी, विवेक पांडे, अभिषेक भट्ट, निधि कुशवाहा, कृतिका यादव और प्रशांत त्रिपाठी थे। अभिषेक भट्ट, आयुष राज, निधि कुशवाहा क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ धनंजय चोपड़ा के भाषण से हुआ। दिल्ली आकाशवाणी के सीनियर ब्रॉडकास्टर अभिनव श्रीवास्तव ने ऑडियो संदेश भेज कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई। कार्यक्रम का ससंचालन आँचल तिवारी ने किया। सेंटर के अध्यापक विद्यासागर मिश्रा, के राशि कुमार और सचिन मेहरोत्रा निर्णायक मंडल में शामिल थे। कार्यक्रम में  प्रियंका मिश्रा, अमित मौर्य और अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं