युवा सेना ने मनाया स्थापना दिवस,कोरोना महामारी मे हुआ था गठन,हर जरूरतमंद की मदद को हमेशा रहे तैयार
युवा सेना ने मनाया स्थापना दिवस,कोरोना महामारी मे हुआ था गठन,हर जरूरतमंद की मदद को हमेशा रहे तैयार
श्रीन्यूज़ 24
संजीव बाजपेयी
बाँकेगंज
आज दिनांक 11 मार्च 2033 को युवा सेना उत्तरप्रदेश ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया जिसके उपलक्ष में युवासेना के संस्थापक शास्वत मिश्रा ने बाँकेगंज के युवाओं को संदेश दिया की खेल के प्रति अपना रुझान रखें स्वस्थ रहे एवम् उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह जी ने घोषणा की अगर कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहता है तो हर आर्थिक मदद युवा सेना की तरफ़ से की जाएगी मौक़े पर सहस्थापक अविनाश सिंह , राहुल पटेल समेत दर्जनों युवा सेना कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment