Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे मझगई थाना के पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध पकड़े गए

अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे मझगई थाना के पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध पकड़े गए



उप संपादक मृत्युंजय चौधरी श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ उत्तर प्रदेश



पुलिस अधीक्षक खीरी  गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक  (पश्चिमी) के निकट परिवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक मझगई के नेतृत्व में पुलिस टीग द्वारा आज दिनांक 01.11.2024 को 1. रातवीर पुत्र रतिराग 2. रामकुमार पुत्र अर्जुन लाल नि० मो0 सिंगहिया कोतवाली पलिया कलां जिला खीरी 3. गौतम मौर्या पुत्र राजू मौर्या नि० ग्राम अतरिया, थाना पलिया कला, जिला खीरी 4. सरकार पुत्र जमशेद निवासी ग्राम व थाना मझ्झगई जनपद खीरी को शान्ति व्यवस्था के दृष्श्गित 04 व्यक्ति का चालान अंतर्गत धारा 170/126/135 BNSS में कर विधिक कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी पलिया  के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


गिरफ्तार अभि०गण


1. सतवीर पुत्र रतिराम 2. रामकुमार पुत्र अर्जुन लाल नि० ग्राम सिंगहिया थाना पलिया कलां जिला खीरो 3. गौतम मौर्या पुत्र राजू मौर्या नि० ग्राम अतरिया, थाना पलिया कला, जिला खीरो 4. सरकार पुत्र जमशेद निवासी ग्राम व थाना मझगई जनपद खीरी


गिरफ्तार करने वाली टीमः-


1 व0उ0नि0 दिलीन कुमार राय थाना मझगई जनपद खीरी


2.30नि0 कमरूद्दीन खां थाना महागई जनपद खीरी


3. हे0का0 गेंदालाल गात्व थाना मझगई जिला खीरी


4. का० रवि थाना मझगई जिला खीरी


5. का0 हिमांशू गौतम थाना मझगई जिला खोरी

कोई टिप्पणी नहीं