मधुमक्खियों के हमले में एक गंभीर, कई घायल
मधुमक्खियों के हमले में एक गंभीर, कई घायल
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या ।
दसवां संस्कार के दौरान पेड़ के नीचे धुआं होने पर मधुमक्खियां छत्ते से निकल पड़ीं। आक्रामक मधुमक्खियों के हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए। इसमें मुंबई से अपने गांव आए एक व्यवसायी की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के तारुन क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयसिंहमऊ मजरे कुंडवा निवासी लालबहादुर वर्मा पावर कॉर्पोरेशन में लाइनमैन हैं। उनकी माता का दसवां शुक्रवार को था। दोपहर के समय गांव के उत्तर में बड़ी बाग में यह कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ। वहां आए हुए महापात्र ने आग में होम सामग्री डाली।आग से उठा धुआं आम के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया। ग्रामीणों के अनुसार, मधुमक्खियों ने पहले महापात्र को डंक मारना शुरू किया। वह जान बचाकर जब अन्य ग्रामीणों के पास पहुंचे तो मधुमक्खियां ने सबको डंक मारना शुरू कर दिया।बाकी ग्रामीण तो किसी तरह भाग निकले, लेकिन वीरेंद्र पाण्डेय (53) भाग नहीं सके।जिससे उन्हें सैकड़ों मधुमक्खियों ने बुरी तरह घायल कर दिया। उनके शिक्षक भाई विजय पांडेय एंबुलेंस के साथ आए और कंबल डालकर उन्हें बचाया।इसके बाद उन्हें तारुन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज कर रहे डॉ. ने बताया कि कमर के ऊपरी हिस्से में काफी डंक हैं। उपचार हो रहा है, अब स्थिति सामान्य हो रही है। ग्रामीण मुन्ना पाण्डेय, लाल बहादुर सहित अनेक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
Post a Comment