84 कोसी परिक्रमा पथ पर निकले संतो से कठिन परीक्षा लेगा सड़क विभाग
84 कोसी परिक्रमा पथ पर निकले संतो से कठिन परीक्षा लेगा सड़क विभाग
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
एक वर्ष से अधिक समय से चल रहा है विभाग का निर्माण कार्य नहीं पूरा हो सका
अयोध्या -दो तहसीलों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण डेढ़ साल बाद पूरा नहीं हो सका तहसील वार वाले क्षेत्र में इस मिट्टी वाले चौरासी कोसी परिक्रमा पर परिक्रमार्थियों को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। वर्षों से इस मार्ग पर राहगीरों के लिए आवागमन काफी मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर यात्रा करने वालों को दिन में तारे नजर आते हैं। यह मार्ग रूरूखास के देवसिया पारा मार्ग से आस्तीकन बाजार के समीप राजा बाबा देवस्थान तक प्रधानमंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण का कार्य पिछले साल से चल रहा है। जिस पर रेवतीगंज से घुरेहटा और रेवतीगंज से रूरूखास तक दोनों तरफ रोड पर कई महीने तक बड़ा-बड़ा बोल्डर डालकर ठेकेदार आगे का कार्य कराना भूल गया। हालांकि छह माह बाद फिर रोड पर काम शुरू किया गया।
बताते चलें कि इस मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े बोल्डर व पानी निकासी के लिए पुलिया की खुदाई से मार्ग चलने लायक नहीं है। यही नहीं कई लोग आवागमन के दौरान गिरकर चोट खा चुके हैं। आदिलपुर निवासी एवं पूर्व जिपं सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि की बार डीएम से मिलकर मार्ग निर्माण में हो रही लापरवाही से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि विभाग को जब समय से रोड नहीं बनाना था तो रोड उखाड़ना तो नहीं चाहिए था। जो कुछ चलने लायक मार्ग था। उसको जेसीबी से उखाड़ कर सत्यानाश कर दिया। अब लोगों को दिन में तारे नज़र आ रहे हैं।
मिल्कीपुर और बीकापुर तहसीलों को जोड़ने वाला मार्ग होने की वजह से इस मार्ग पर चलने वालों की संख्या काफी होती है। इसी मार्ग से अधिकारी कर्मचारी के साथ आम लोगों का आवागमन भी रहता है। घुरेहटा निवासी विकास सिंह ने बताया कि मार्ग को उखाड़ कर मार्ग पर बोल्डर डाल दिया गया। कुछ किलोमीटर में जी-2 करके कार्य बंद हो गया है। अब आवागमन के चलते गिट्टियां उखड़ कर ऊपर आ गई हैं। वहीं कुछ मार्ग पर अभी भी जी-2 करने के लिए गिट्टी बिखेरी गई है। जहां जी- टू का कार्य हो गया है वहां पर्याप्त पानी भी नहीं डाला जा रहा है। चौरासी कोसी परिक्रमा पथ की इस दुर्दशा की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। जबकि गुरुवार को 84 कोसी परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं का आगमन होना है। यही नहीं परिक्रमार्थी के रूप में इस इलाके के पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा भी चल रहे हैं। हालांकि बुधवार की रात में रोड पर पानी डालकर कई माह से बिखरी गिट्टी दबाने का कार्य शुरू है। यानी कल सुबह से 84 कोसी परिक्रमार्थी आना शुरू हो जायेंगे। इस मार्ग की दुर्दशा को देखकर एक्सईएन सुखबीर सिंह यादव, जेई बीडी पाल व आरके केसरवानी लोगों का फोन भी रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते हैं। जबकि बीकापुर के तिवारी पुर से आगे देवसिया पारा से आस्तीकन तक पूरा रास्ता बदतर स्थिति में है।
Post a Comment