कटान पीडितों को तहसील प्रशासन ने वितरण किए तिरपाल
कटान पीडितों को तहसील प्रशासन ने वितरण किए तिरपाल
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
निघासन खीरी
तहसील की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 12 के मजरा पारस पुरवा में शारदा नदी का कटान तेजी से चल रहा है जिसमें लगभग कुछ घर शारदा नदी मे कट गये। और शारदा नदी का कटान बहुत जोरो से चल रहा है जहाँ आज तहसीलदार भीमचंद नायाब तहसीलदार तथा क्षेत्रीय लेखपाल श्याम नंदन मिश्रा व प्रधान और शशांक शेखर शुक्ला मौके पर जाकर लोगो की समस्या जानी तथा शासन द्वारा सभी संभव सहायता दिलाये जाने के लिए कहा तथा प्रभावित लोगों को तिरपाल वितरण किया।
इस दौरान क्षेत्र के काफी ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment