रायबरेली अलीगढ़ सतरंगी परिधानों में महिलाओं ने जमकर खेला डांडिया
रायबरेली अलीगढ़ सतरंगी परिधानों में महिलाओं ने जमकर खेला डांडिया
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
सारसौल साईं मंदिर पर हुआ डांडिया महारास
अलीगढ़ महानगर के जीटी रोड सरसौल सिद्ध पीठ साईं मंदिर पर विगत शाम डांडिया महारास का आयोजन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में श्रद्धालु महिलाओं ने भक्ति रस से सराबोर होकर जमकर डांडिया गरबा किया यहां पर दोपहर बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई और सांध्य काल बाबा की आरती तक यहां डांडिया महारास का आयोजन अनवरत रूप से चलता रहाइस कार्यक्रम में यहां पर महिलाएं सतरंगी परिधानों से सजी हुई हाथ में डांडिया स्टिक लेकर नृत्य करते हुए और थिरकते हुए नजर आईं और सभी ने यहां पर सुंदर-सुंदर भजनों पर और माता की भेंटों पर जमकर गरबा किया इस दौरान सभी महिला पुरुष यहां पर उत्साह से पूरी तरह लबरेज नजर आए जबकि इस आयोजन के बीच यहां मंदिर कमेटी के सचिव राजकुमार गुप्ता ने इस आशय की जानकारी दी डांडिया महारास के आयोजन में यहां पर मानव उपकार बंटी प्रदीप अग्रवाल रवि प्रकाश संदीप औऱ विनायक अग्रवाल समेत मंदिर कमेटी के तमाम सेवादार भी उपस्थित रहे और बाद में यहां प्रसाद का भी वितरण किया गया
Post a Comment