Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अयोध्या मुख्यमंत्री की लगातार मानीटरिंग भी नहीं करा सकीं अमानीगंज रूदौली क्षेत्र की गड्ढा युक्त सड़कों का सुधार

 रायबरेली अयोध्या मुख्यमंत्री की लगातार मानीटरिंग भी नहीं करा सकीं अमानीगंज रूदौली क्षेत्र की गड्ढा युक्त सड़कों का सुधार



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



अयोध्या अमानीगंज

अयोध्या के अमानीगंज रूदौली क्षेत्र वासियों के लिए नहीं आ रहे राम अयोध्या के अमानीगंज से रूदौली जाना है तो कर लीजिए पूरी तैयारी गाड़ी के नट बोल्ट चेक करें हवा पानी तेल भी ठीक से देख लीजिए नहीं तो पता नहीं पहुंचना है रूदौली पहुंच जायें ऊपर जी हां ये कोई अतिशयोक्ति नहीं बल्कि अमानीगंज से रूदौली जाना है तो ये सब सम्भव है अमानीगंज से रूदौली सड़क की हालत इतनी जर्जर है जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते जबकि यहां की आम जनता के लिए लाईफ लाईन कहे जाने व्यापारिक नगर रूदौली तक सभी को किसी ना किसी कारण से जाना ही पड़ता है व्यापारिक नगर होने के कारण रूदौली से ही यहां लगभग दुकानों को सामान की आपूर्ति होती है वहीं इसी मार्ग से लोग बाहर जाने के लिए परिवहन निगम की बसें पकड़ने भेलसर जाते हैं यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन भी रूदौली ही है यहां भी इसी मार्ग से जाना होता है। सबसे खास बात रूदौली विधायक का घर भी अमानीगंज क्षेत्र में ही पड़ता है और उन्हें भी इसी मार्ग से अपने क्षेत्र को जाना होता है क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल सिंह हरिओम तिवारी व्यवसायी रामजी गुप्ता आदि दिग्गजों को भी इसी मार्ग से आना जाना होता है किसानों की बात करें तो उनके लिए केवल एक स्थानीय मंडी रूदौली ही है साथ ही शुगर मिल रौजा गांव है जहां  किसानों एवं आमजन को आना जाना लगा रहता है बीमार लोगों की बात करें तो गंभीर मरीजों को लखनऊ जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है।इतनी महत्वपूर्ण सड़क जब क्षतिग्रस्त हो गई तो लोगों ने एक दूसरा रास्ता नहर की पटरी से अमराई गांव होते हुए ढूंढ़ा लेकिन नहर की पटरी इतना लोड नहीं उठा सकी और इसमें इतने खतरनाक गड्ढे हो गए हैं कि जरा सी सावधानी हटी तो बीसों फिट नीचे गये उ प्र सरकार ने कई बार गड्ढे मुक्त करने का आदेश जारी किया परंतु इस क्षेत्र के लिए यह अभिशाप ही रहा अमानीगंज क्षेत्र वासियों के लिए आस्था का एक प्रमुख केन्द्र मां कामाख्या देवी मंदिर है लेकिन यहां के लोगों को धाम तक जाने वाली सड़क पर भी गड्ढे ही गड्ढे हैं। अमानीगंज से घुड़वल जाने वाली सड़क भी लगभग क्षतिग्रस्त हो चुकी है सवाल यह है कि जब इतने महत्व की यह सड़कें हैं कि किसान व्यापारी नौकरी पेशा लोग  राजनेता उद्योगपति जब सब इस रास्ते का प्रयोग करते हैं तो क्या यह जानकारी शासन प्रशासन तक पहुंची ही नहीं या कोई खेल खेला जा चुका है लोगों का कहना है कि राम आ रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हम भी अपने घरों पर दिवाली मनाएंगे सरकार को ध्यान देना होगा कि रामराज्य में सभी खुशहाल जीवन जी सकें

कोई टिप्पणी नहीं