पॉल इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पिपरी कालाचंद स्थित अनाथालय में बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व को मनाया
पॉल इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पिपरी कालाचंद स्थित अनाथालय में बच्चों के साथ
लोहड़ी पर्व को मनाया
दिनांक 13 जनवरी को लोहड़ी उत्सव के शुभ अवसर पर पॉल इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पिपरी कालाचंद स्थित अनाथालय में बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व को मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बच्चों के लिए कपड़े व मिठाइयों का वितरण किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने बच्चों के साथ खेल खेले व समय बिताया।
विद्यालय की एमडी श्रीमती रश्मि जौहर के सहयोग से बच्चों के लिए चैरिटी की व्यवस्था की गई ।
विद्यालय के छात्रों ने अनाथालय के बच्चों के साथ समय बिताने को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण पल बताया व उन्हें इस कार्य से बहुत ही प्रसन्नता हुई ।
विद्यालय में लोहड़ी का पर भी बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधतंत्र , शिक्षकों व छात्रों ने आग के अलाव के चारों तरफ घूम कर मिठाई, मूंगफली व लड्डू आदि का वितरण किया व नृत्य भी किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रमनजीत जौहर ने सबको लोहड़ी की बहुत बधाइयां दी।
Post a Comment