Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अधिक गन्ना उत्पादन हेतु रिंग पिट विधि से मानसून गन्ना बुआई की जानकारी दी गई

 अधिक  गन्ना उत्पादन हेतु रिंग पिट विधि से मानसून गन्ना बुआई की जानकारी दी गई


@डीपी मिश्रा

पलिया/गोला(खीरी)।बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड  चीनी मिल गोला  के मिल गेट जोन के ग्राम कोटवारा में कृषक बदरे आलम पुत्र मोहम्मद वहीद खां के खेत पर गन्ना प्रजाति को.0118 के दो आँख के टुकड़े काटकर ,बीज का उपचार थायोफिनेट मिथाइल से एवं भूमि उपचार ट्राइकोडर्मा से कराकर मानसून गन्ना बुआई का शुभारंभ विधिवत पूजापाठ करके मंत्रोउच्चार के साथ शुरू किया गया। 

मानसून गन्ने की बुआई चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी.एस.चतुर्वेदी एवं ए.जी.एम. केन कॉरपोरेट सुश्री कमलेश कुमारी ने अपने कर कमलो से दो-दो आंख के टुकड़ों को रिंग पिट विधि से तैयार खेत में डालकर प्रारंभ कराई।

गन्ना बुआई के उपरान्त खेत पर ही एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने कृषकों को बताया कि मानसून/शरद कालीन गन्ना बुआई में किसानों को दो आँख के टुकड़े काटकर गड्ढे से गड्ढे की दूरी कम से कम 4 फीट तथा गड्ढे का डाया 2-3 फीट पर गन्ना बुआई करना चाहिए,इस विधि से बोये गये गन्ने के सभी कल्ले मिल योग्य गन्ना बनते है, गन्ना गिरता नहीं है तथा सिंचाई,खाद व कीटनाशक का प्रयोग आसानी से गड्ढों में किया जा सकता है,  साथ ही इसके साथ सहफसल के रूप में सरसों, मटर, मूली, लहसुन आदि की भी बुआई करके दोहरा लाभ ले सकते हैं, प्रबंधक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मिल क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में शरद कालीन गन्ना बुआई हेतु बीज उपलब्ध है तथा मृदा उपचार हेतु ट्राइकोडर्मा व बीज उपचार हेतु थायोफिनेट मिथाइल मिल द्वारा कृषकों को छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान मुन्ना लाल वर्मा,अनिल वर्मा,फरहाद खां,रसीद खां,सर्वेश वर्मा,ओमप्रकाश यादव सहित तमाम कृषक उपस्थित रहे तथा चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना ओ.डी. शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक गन्ना संजीव सिरोही,उप प्रबन्धक गन्ना राजेश मिश्र,सहा० गन्ना अधिकारी रावेन्द्र कुमार एवं कामदार ओमकार वर्मा सहित समिति व मिल के सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं