अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के हाथों की मेहंदी उस समय फीकी पड़ गई जब दूल्हा सोहन लाल बारात लेकर नहीं पहुंचा
अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के हाथों की मेहंदी उस समय फीकी पड़ गई जब दूल्हा सोहन लाल बारात लेकर नहीं पहुंचा
अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के हाथों की मेहंदी उस समय फीकी पड़ गई जब दूल्हा सोहन लाल बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष शाम से लेकर पूरी रात इंतजार करता रहा लेकिन बारात नहीं आई। पता चला कि अब जबतक दहेज में मोटर साइकिल नहीं मिलेगी, बारात नहीं आएगी।
पूरा मामला अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के गांव खोदवन का पुरवा का है। बारात 2 दिसंबर को अयोध्या जिले के इसरहा गांव से आनी थी। शाम से देर शाम हो गई फिर रात हो गई लेकिन बारात नहीं आई। दुल्हन के परिजन दूल्हे के परिजनों को फोन कर बारात न पहुंचने की जानकारी की तो पता चला कि दहेज में जबतक मोटर साइकिल नहीं मिलेगी, बारात नहीं आएगी। इसके बाद दूल्हे ने भी अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। लड़की वालों ने इज्जत की दुहाई दी फिर वर पक्ष का दिल नहीं पसीजा।थक हारकर मामले की जानकारी अगले दिन 3 दिसंबर को बाजार शुक्ल पुलिस को लड़की पक्ष ने दी तो पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए लड़के वालों को फोनकर बारात लाने को कहा तो बारात 3 दिसंबर को लगभग 2 बजे आ गई। बारात पहुंचते ही लड़की वालों ने दूल्हे को घेर लिया। उधर दुल्हन ने खुद ही अब इस दहेज लोभी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया।लड़की वालों का कहना है कि उसका जितना खर्च हुआ है वो सारा देना पड़ेगा तभी दूल्हे को छोड़ा जाएगा। मामले की गंभीरता और लड़की वालों के तेवर को देखते हुए जो थोड़े बहुत बाराती आए भी थे, चुपचाप भाग निकले। अब बेचारा दूल्हा कह रहा है कि वह शादी करना चाहता है तो वहीं दुल्हन ने इस दहेज लोभी दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया है। लड़की पक्ष शादी में हुए पूरे खर्च के मिलने के बाद ही दूल्हे को छोड़ने की बात कर रहा है। अरविंद कौशल अमेठी
Post a Comment