Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मुंबई से चला युवक बनारस में लापता,पुलिस खोजबीन करने में हो रही नाकाम

 मुंबई से चला युवक बनारस में लापता,पुलिस खोजबीन करने में हो रही नाकाम



बदलापुर जौनपुर 

रविवार को  स्थानीय ग्रामीण निवासी बलुआ के मनोज यादव पुत्र शोभनाथ महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन से यात्रा कर बनारस जनपद तक पहुंचे।तत्पश्चात् मोबाइल फोन से मनोज का संपर्क घर वाले से नहीं हो सका।जब तक मनोज अपने आवास तक पहुंच पाते लापता हो चुके थे । 

जिससे परेशान हो कर घर के लोगों ने अपने स्थानीय थाना बदलापुर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया। 

पीड़ित परिवार के तहरीर में मिली जानकारी के अनुसार  मुंबई से ट्रेन द्वारा घर आने के लिए ट्रेन पर सवार होकर मनोज यादव वाराणसी पहुंचे उसके बाद मोबाईल बंद हो गया और न तो घर पहुंचे और न ही बात हो रही है दर दर भटक रहे हैं ढूंढ रहे हैं किंतु कोई पता नहीं चल सका बदलापुर थाने पर सूचना देने पर पुलिस ने अपना पल्ला गैर जिम्मेदारी निभाते हुए अपना पल्ला झाड़कर पीड़ित परिवार वालो को बताया कि वाराणसी जिले जाकर स्वयं पता लगाए अथवा लापता मनोज यादव का पता लगने पर मोबाईल नंबर  8090404720 पर सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं