एफ.पी.ओ. कान्हा श्याम एग्रीहार्टी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी का सीडीओ ने किया निरीक्षण, दुग्ध संग्रहण क्षमता बढ़ाने व प्रशिक्षण कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश।
एफ.पी.ओ. कान्हा श्याम एग्रीहार्टी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी का सीडीओ ने किया निरीक्षण, दुग्ध संग्रहण क्षमता बढ़ाने व प्रशिक्षण कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश।
न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
जिला अमेठी। जनपद अमेठी के विकास खंड भादर स्थित कान्हा श्याम एग्रीहार्टी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफ.पी.ओ.) का निरीक्षण आज मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा किया गया। यह एफ.पी.ओ. सी०बी०बी०ओ० (सीडेड) के माध्यम से गठित किया गया है। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, एफ.पी.ओ. प्रतिनिधि श्याम नारायण मिश्रा, निदेशक शिव भूषण, सीईओ लालमणि, एवं किसान सदस्य राधेश्याम, विजय नारायण, रामानुज और श्री राम प्रसाद उपस्थित रहे। एफ.पी.ओ. वर्तमान में प्रतिदिन 7500 लीटर दूध का संग्रहण कर रहा है। इस प्रगति की सराहना करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सी.बी.बी.ओ. प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि अगले एक माह के भीतर इस क्षमता को 15,000 लीटर प्रतिदिन तक विस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि क्षेत्रीय दुग्ध उत्पादकों की आय वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में सहायक होगी। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक अमेठी को निर्देशित किया गया कि वे इस एफ.पी.ओ. को बीज उत्पादन एवं विधायन के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्ययोजना तैयार करें ताकि किसान तकनीकी रूप से उन्नत कृषि विधियों को अपनाकर उत्पादन में वृद्धि कर सकें। एफ.पी.ओ. निदेशक शिव भूषण के खेत में जिंक एवं नैनो डीएपी के प्रयोग से उपचारित बीज द्वारा लाइन sowing (पंक्ति विधि) से धान की रोपाई कराने एवं इसका क्षेत्रीय किसानों के समक्ष प्रदर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए। यह तकनीक जल एवं उर्वरक की बचत के साथ बेहतर उत्पादन सुनिश्चित करने में सहायक है। इसके अतिरिक्त, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के किसी एक एफ.पी.ओ. में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कराई जाए। इससे स्थानीय कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन संभव होगा और किसान बाजार से बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं सी.बी.बी.ओ. के प्रतिनिधि विजय भान सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य किसान सदस्य भी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने निरीक्षण में कहा कि "एफ.पी.ओ. ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम हैं। यदि यह संस्थाएं उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और संसाधन प्राप्त करें, तो किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।"
मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment