Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पुलिस बल के द्वारा रात्रि गश्त एवं आकस्मिक चेकिंग की गई

पुलिस बल के द्वारा रात्रि गश्त एवं आकस्मिक चेकिंग की गई

कोतवाली सदर
लखीमपुर
रात्रि में पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत रैंडम चेकिंग के दौरान शहर के समस्त पीआरवी 100 डायल, कोबरा मोबाइल, एक्सन मोबाइल, सभी चौकी प्रभारी को संकटा देवी चौराहा पर रात्रि 11ः00 बजे पहुंचने हेतु निर्देशित कर उनका रेस्पान्स टाइम देखा गया जो 2 मिनट से 7 मिनट के बीच पाया गया।
खबरों से अपडेट रहने के लिए अदिति न्यूज़ 18 को फॉलो करें
सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग कर उनको सर्राफा बाजार, बैंक,  ए0टी0एम तथा अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों पर रात्रि गस्त के समय विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि शहर में यदि कोई भी चोरी आदि की घटना घटित होती है तो उस सम्बन्ध में जिम्मेदारी तय कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।तत्पश्चात उपरोक्त सभी पुलिस बल एवं क्षेत्राधिकारी सदर तथा सदर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर पूरे शहर के गली-मोहल्लों, चौराहों,बाजारों आदि में पुलिस गाड़ियों में लगे हूटर/सायरन को बजाते हुए रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं