Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बस यात्रियों के कीमती सामान,बैग आदि की चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

बसों और ट्रेनों में चोरियां करने वाले शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस यात्रियों के कीमती सामान,बैग आदि की चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

राष्ट्र संवाद न्यूज़
सोम कटियार

जनपद खीरी

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रात्रि कोतवाली सदर पुलिस द्वारा भुईयामाता मंदिर एल०आर०पी० के पास से चोरी करने की योजना बना रहे 03 शातिर अभियुक्तों गीतम सिंह पुत्र माताराम निवासी नगला उसर थाना कोरावली जनपद मैनपुरी।प्रीतम पुत्ररूप सिंह नि० ग्राम नगला उसर थाना कोरावली जिला मैनपुरी
लक्ष्मण पुत्रशेर सिंह निवासी ब्रह्मरूपी थाना मीरापुर जनपद फरूखाबाद(फतेहगढ़)को 01 अवैध देशी तमंचा  315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा बस में आने-जाने वाले यात्रियों की रैकी कर उनके बैग व अन्य कीमती सामान को चोरी किया जाता है।

बरामदगी:-
1. 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2. 01 अदद चाकू नाजायज।

कोई टिप्पणी नहीं