जौनपुर का बदलापुर में फूटा कोरोना बम 1 दिन में 11 पॉजिटिव
श्री न्यूज़ 24
राजेश कुमार दुबे
जौनपुर
मुख्य बाजार से 11 लोगों की रिपोर्ट आई पाजिटिव , मचा हड़कंप । कोविड-19 की इतनी संख्या बदलापुर वासियों के लिए भयावह की स्थिति तहसील मुख्यालय होने के कारण बदलापुर कस्बे में भारी भीड़ रहती है बदलापुर ही नहीं यहां आने वाले हर लोगों के लिए भय का कारण यह दुकानदार जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई|
बदलापुर : ज्ञात हो बदलापुर से 11 जुलाई को 70 लोगो का सैंपल लिया गया था जिसमें बाज़ार से 35 लोगो का तथा 35 लोगो का CHC हॉस्पिटल से l covid -19 का सैंपल लिया गया था जिसमें आज 11 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटीव आने से बाज़ार के लोगो में हड़कंप मचा हुआ है । कुल नौ पुरुष दो महिलाएं और दो लोगों की उम्र भी कम है एक अट्ठारह साल और एक 19 साल| सोचने की बात यह है कि इन 11 लोगों में से अधिकतर लोग दुकानदार हैं इस कारण और सभी सोचने पर मजबूर हैं कहीं तो हम उनके संपर्क में तो नहीं हैं
Post a Comment