Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

 नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी की खबर



राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर नवयुग कन्या महाविद्यालय में  विमेन शाइन चैंबर ऑफ इंटरन्योरशिप , हाइजीन एंड सेनिटेशन सेल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेड डॉट टॉक्स – वॉइसेज़ ऑफ़ चेंज श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका विषय था – “पीरियड्स : पर बात बेझिझक बेहिचक”। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता सिंह चौहान, अध्यक्षा, उत्तर प्रदेश, महिला आयोग रहीं।कार्यक्रम में अर्चना अग्रवाल( एडवाइजर डब्लू सी ई), अपर्णा मिश्रा(फाउंडर ,डब्लू सी ई ), तथा ऋतु शाही (सदस्य, महिला आयोग) ने विशेष रूप से शिरकत की।


कार्यक्रम का शुभारंभ नैपकिन वेंडिंग मशीन के उद्घाटन से हुआ जो विमेन शाइन चैंबर ऑफ इंटरन्योरशिप  द्वारा महाविद्यालय को दी गईं।उसके उपरांत महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलन, निष्ठा श्रीवास्तव की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सभी अतिथियों के स्वागत एवं अभिनन्दन के बाद अपर्णा मिश्रा, फाउंडर, ने अपनी संस्था के बारे में जानकारी साझा की और बताया कि वे किस प्रकार महिला सशक्तिकरण में कार्य लगी हुई हैं।


 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बबिता सिंह चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं निकट भविष्य की रीढ़ हैं, उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए,क्योंकि एक महिला स्वस्थ रहती है तो परिवार और समाज दोनों स्वस्थ रहते है।भारत सरकार ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया है।आज आवश्यकता है कि छात्राएं शिक्षित हों और अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो कर समाज के महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करे । ऋतु शाही सदस्य, महिला आयोग ने भी अपने विचार छात्राओं के साथ साझा किए।


 विशेषज्ञ वक्ता डॉ सुमेधा, मैक्स अस्पताल, ने माहवारी और सर्वाइकल कैंसर जैसे संवेदनशील लेकिन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता पर बात करते हुए कहा कि हमें हर 6 घंटे पर सैनिटरी पैड को बदलते रहना चाहिए, स्वच्छ पानी का प्रयोग करना चाहिए। पैड प्रयोग से पहले और बाद में अच्छे से हाथ धोना चाहिए। पैड को सही प्रकार से प्रबंधित करना चाहिए। 


महिलाओं को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन लेना चाहिए। कुछ स्वास्थ्य स्थितियों जैसे पीएमडीडी, दर्दनाक  मासिक चक्र, अनियमित मासिक चक्र की चर्चा करते हुए  उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियों में डॉक्टर से अवश्य प्रमाण ले। मासिक धर्म से जुड़े मिथक और झिझक महिलाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाते हैं, इसलिए इस विषय पर घर, विद्यालय और समाज में खुली बातचीत होना आवश्यक है।


वक्ताओं ने छात्राओं से संवाद करते हुए मासिक धर्म स्वच्छता, सही खान-पान, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व पर जोर दिया। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एवं शुरुआती पहचान के उपायों पर भी जानकारी दी गई। छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और अपनी शंकाएँ साझा कीं।


 छात्रा परिषद की पदाधिकारियों स्वर्णिमा सैनी , जिज्ञासा तिवारी, खुशी निषाद, सना कुरैशी, नीलाक्षी शर्मा, शुभांगी सिंह, आकृति श्रीवास्तव, व्याख्या सिंह ने चीफ प्रॉक्टर मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के संयोजन में लघु नाटिका के माध्यम से पीरियड्स से संबंधित मिथकों को समझाने का प्रयास किया I


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मं‍जुला उपाध्याय ने की। उन्होंने अपने धन्यवाद ज्ञापन में  कि ऐसे आयोजन न केवल छात्राओं के ज्ञान को बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी भी बनाते हैं। उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और बिना झिझक चिकित्सीय परामर्श लें।उन्होंने सभी अतिथियों को इस प्रयास, जागरूकता अभियान को सराहा और। महाविद्यालय को वेंडिंग मशीन देने के लिए संस्था को धन्यवाद दिया।उन्होंने इस कार्यक्रम को प्रेरणादायी और उपयोगी बताते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की चर्चाएँ और गतिविधियाँ समाज में व्याप्त संकोच और गलत धारणाओं को तोड़ने में मील का पत्थर साबित होंगी।  


कार्यक्रम का सफल संचालन पंचम सेमेस्टर की शताक्षी त्रिवेदी एवं महिमा सिंह द्वारा किया गया।महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, एवं प्रवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की हाइजीन एंड सेनिटेशन सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मिशन शक्ति के सहयोग से पूर्ण हुआ।




श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं