भैंस चोरी की रिर्पोट दर्ज कराने गये पीडित से थानाध्यक्ष ने छिलवायी परिसर की घास
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
उरई जालौन
उरई शासन द्वारा अधिकारियों को कडे निर्देश दिये जाते है कि पीडित की हर सम्भव मदद करे अच्छा व्यवहार करें पर जालौन में कुछ पुलिस अधिकारी का अलग ही रवैया नजर आता है। गुरूवार को पीड़ित चन्द्र भान पुत्र रघुनाथ ने पुलिस अधीक्षक व सीओ को अवगत कराते हुये बताया कि कोतवाली डकोर क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया निवासी है पीडित का आरोप है कि बीते दिनों पूर्ब 12 जुलाई को उसकी भैंस चोरी हो गयी थी जिसकी पीडित शिकायत थाने लेकर पहुँचा था लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही की पर थानाध्यक्ष ने पीडित से थाना परिसर की घास जरूर छिलबाई। पीड़ित किसान चन्द्र भान पुत्र रघुनाथ ने पुलिस अधीक्षक व सीओ को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि 12 जुलाई दिन रविवार को 2 भैंसे,2 ओसर ,2 पडुवा चोरी हो गए थे।जिनका आज तक कोई भी पता नही चला। जिसकी सूचना पुलिस थाना पुलिस को दे दी है।पीड़ित किसान भैंसंे खोजने में पुलिस से न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक व सीओ से लगाई है।
जितनी देर पीड़ित ने घास छोली उतनी देर में भैंस खाल उतरवा कर किलो किलो आधा किलो तराजू पर तौल कर बेच दी गयी होगी
जवाब देंहटाएं