कदौरा क्षेत्र में मौरम खनन बंद, लेकिन अवैध खनन धड़ल्ले से जारी
कदौरा क्षेत्र ग्राम बसरेही का मामला
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
उरई जालौन
उरई खदान बन्द हैं लेकिन अवैध खनन चालू है जानबूझ कर भी जिम्मेदार अंजान बने हैं ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री सहित आलाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बसरेही के प्रधान सतीश राजपूत ने मुख्यमंत्री पोर्टल एंव कमिश्नर झांसी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि शासनादेश के अनुसार 30 जून से समस्त मौरम खदानें बन्द हो गई है लेकिन उनकी ग्राम पंचायत में स्थित मौरम की खदान से रात के अंधेरे अवैध खनन चालू है मौरम माफिया नदी से मौरम को टैक्टरों में भरकर बैरियल के पास डालते हैं और उसके बाद ट्रक में भर कर भेजते हैं गांव के लोग जब विरोध करते हैं तो उनको धमकी देकर चुप करा दिया जाता है मौरम माफियाओ ने गांव के इर्दगिर्द जगह जगह मौरम के डंप लगाए हुए हैं जिस कारण गांव के लोगो को आने जाने में बड़ी कठिनाई होती है प्रधान ने बताया कि मौरम भरे टैक्टर जबरन खेतों के बीच से निकलते हैं। जिससे खेतों का नक्सा बिगड़ जाता है और किसान आपस में ही झगड़ा करते हैं उन्होंने जल्द अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। इस सम्बंध में एसडीएम कौशल कुमार का कहना है कि जानकारी कर छापेमार कार्यवाही की जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
किसकी शह पर हो रहा अवैध खनन
उरई। गौरतलब है कि 30 जून से खदानें बन्द होने के बाद भी लगातार बन्द खदानों में चहलकदमी देखी जा रही है और खनन का खेल जोरो से चल रहा है इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी को कोई खबर न होने जिम्मेदारों की मिलीभगत को साफ दर्शा रहा है बताया जाता है कि क्षेत्र के कुछ जिम्मेदार अवैध खनन के कार्य की बागडोर सँभाले हुए है।
Post a Comment