रैपुरा व कंनजौली मेजा संपर्क मार्ग अपनी हालत पर रोने को मजबूर
श्री न्यूज 24
अभिषेक गुप्ता
प्रयागराज मण्डल
विकास खंड ऊरुवा के अंतर्गत रैपुरा व कंनजौली क्षेत्र का नहीं हो पा रहा है विकास। बताया जाता है रैपुरा व कुमरपटी संपर्क मार्ग काफी वर्षों से अपनी हालत पर रो रहा है लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। उक्त मार्ग पर कई महीनों पहले सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया बल्कि सड़क की खुदाई करके बिना गिट्टियां डाले ही छोड़ दिया गया। अब तो वर्तमान स्थिति यह बन गई है कि यहां पर गड्ढे इतने विकराल हो गए हैं कि यह होने वाले हादसे को दावत दे रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय नेताओं के सर में जूं तक नहीं रेंग रही है खामियाजा भुगतना पड़ रहा राह चलते राहगीरों को। बताया जाता है कि आए दिन इस मार्ग पर बने गड्ढे में गिर कर लोग दुर्घटननग्रस्त होते रहते हैं लेकिन वो भी कहें तो कहें किससे। बताया जाता है कि क्षेत्रीय लोगों ने आनलाइन माध्यम से शिकायत किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सिंह को भी सोशल मीडिया के जरिए अवगत कराया,क्षेत्रीय विधायक श्रीमती निलम करवरीया को लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया और सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा को भी अवगत कराया गया लेकिन इस विषय पर कोई खबर लेने तक नहीं पहुंच रहा है।इस विषय को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आक्रोशित होकर एक अभियान चलाया है कि "अगर रोड नहीं तो वोट नहीं।" का नारा दिया है। अब देखना यह है कि सड़क निर्माण का कार्य किया जाता है या फिर ऐसे ही केवल आश्वासन ही दिया जाएगा।
Post a Comment