सुल्तानपुर-एडीजी की मौजूदगी के बाद भी पुलिस करवा रही है अवैध निर्माण
सुल्तानपुर-एडीजी की मौजूदगी के बाद भी पुलिस करवा रही है अवैध निर्माण
श्री न्यूज़ 24
रामसुभावन
सुल्तानपुर
मामला सुल्तानपुर जिले का हैं जहाँ पर एडीजी पीयूष आनंद की मौजूदगी के बावजूद हो रहा अवैध निर्माण
सुल्तानपुर जिले के नोडल अफसर एडीजी पीयूष आनंद(आईपीएस) जिले में पहुँचे गए हैं।उनका दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हो गया है।इधर उन्होंने आधी रात हुए पुलिस से मुड़भेड़ की भी जानकारी ली है ।अंदर खाने के सूत्रों ने बताया है कि अमेठी के जामों निवासी महिलाओं के राजधानी में आत्मदाह के प्रकरण में अपडेट हुए हैं।फिलहाल आईपीएस श्री आनंद के आगमन के दौरे के प्रथम दिन जनपद के दोस्तपुर व बल्दीराय थानाक्षेत्र में अवैध निर्माण होना पाया गया।अवैध निर्माण रुकवाने के लिए आम जनता परेशान है पहला प्रकरण दोस्तपुर थानाक्षेत्र के जयसिंगपुर तहसील अन्तर्गत मुरैनी गांव का है ।जहां पीड़ित अजय कुमार सिंह की एप्लीकेशन पर एसडीएम ने स्थगन आदेश (10/01/2019) पारित किया।लेकिन उक्त भूमि पर रुक-रुक कर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध निर्माण करने की छूट दी है दूसरा प्रकरण बल्दीराय थाना के इसौली गाँव का है ।जहां पीड़ित मोहम्मद अकबर की जमीन पर रातों-रात अवैध निर्माण किया जा रहा है।पीड़ित ने सी•आर•ओ से याचना किया जिस पर राजस्व और पुलिस विभाग कार्यवाई करने से कन्नी काट रहे।बल्दीराय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरें में है।अवैध निर्माण होने में एक सिपाही की भूमिका पर भी पीड़ित ने उंगली उठाई है
Post a Comment