नेपाल के PM ओली अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हुए, लेकिन रखी शर्त
श्री न्यूज 24
राजू सिंह
पलिया कलां
नेपाल में सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के विरोधियों का दबदबा है ।स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मे उनसे इस्तीफ़े की मांग हो चुकी है ।सेंट्रल कमेटी में भी उनको समर्थन नही मिला।इसलिए होली सिर्फ नए-नए बहाने खोजकर अपने लिए समय का जुगाड़ करते जा रहे है।कुर्सी छोड़ने के दबाव के कारण ओली ने एक नई शर्त लगा दी है।की नया प्रधामंत्री उन्हीं की पुरानी पार्टी से होना चाहिए।नेपाल में उनके सियासी चाल- बाज़ियो को समझाने वाले लोग मान रहे है कि यहां उनकी ओर एक नई चाल है, जिससे ओली कुछ दिन और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर चिपके रहे ।
Post a Comment