डिप्टी एस0पी "सुभम तोदी" सुभाष चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराते हुए नज़र आए
डिप्टी एस0पी "सुभम तोदी" सुभाष चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराते हुए नज़र आए
श्री न्यूज़ 24
सूर्यांश श्रीवास्तव
जिला थाना प्रभारी
प्रयागराज
प्रयागराज। शुक्रवार को सिविल लाइन्स सुभाष चौराहा पर यातायात नियमों का पालन कराते हुए डिप्टी एस0पी शुभम तोदी बख़ूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए नज़र आए,यातायात माह चेकिंग अभियान को दुरुस्त करते यातायात व पुलिस टीम के साथ दिखे। बिना मास्क व बिना हेल्मेट मोटर साइकिल चला रहे,लोगों को रोका औऱ समझाया की कोरोना जैसी विश्व्यापी महामारी से बचें अपना व परिवार का ख़्याल रखे,लोगो को समझाया कि पुलिस आपकी मित्र है आपकी सेवा औऱ सुरक्षा में हेमशा आपके साथ खड़ी है, आपभी हमारा सहयोग करें। बिना हेल्मेट तीन सवारी बाइक चला रहे, लोगो को फ़टकार भी लगाई औऱ चालान भी किया,लोगो हेल्मेट लगाकर बाइक चलाने की सलाह दी औऱ यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया उन्होंने यह भी कहा कि बिना माक्स लगाए घर से बाहर न निकले, कुछ लोगो ने यमराज़ का रूप धारण कर कलात्मक तरिके से लोगों समझाया कि अपनी सुरक्षा करें बिना हेल्मेट लगाएं मोटरसाइकिल न चलाये व बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले। इस दौरान हमारे संवाददाता ने डिप्टी एस0पी सुभम तोदी से बात चीत की उन्होंने बताया कि यातायात माह चल रहा है। हमलोगों का पूरा प्रयास है कि जनता को यातायात नियमों के लिए जागरूक करना जो पुलिस प्रशासन यातायात की पूरी टीम कर रही है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा औऱ सुरक्षा के लिए हेमशा खड़ी है। उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए आज लगभग लोगों को 50 हेल्मेट वितरित किए गए है,पूरे माह तक़रीबन हज़ार से ऊपर हेल्मेट लोगों को वितरित किये जा चुके है। वही हेल्मेट पाकर लोगों के चेहरे खिले।
Post a Comment