Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा कराई गई आवास लिस्ट में पात्र से अपात्र हुए लोगों की जांच

 ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा कराई गई  आवास लिस्ट में पात्र से अपात्र हुए लोगों की जांच 




रामू शुक्ल 

सीतापुर  


सीतापुर  । जनपद सीतापुर के ब्लाक कसमंडा के ग्राम पंचायत  दहावा मे ग्रामीणों  की शिकायत पर जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा एक टीम गठित कर पंचायत मे प्रस्तावित आवास सूची की जांच   डी सी सुशील कुमार  एवं एस डी एम सिधौली संतोष राय द्वारा ग्राम पंचायत प्रधान गीता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जाँच हुई । ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत दहावा मे कुल 73 आवास पंचायत द्वारा प्रस्तावित किए गए थे इन आवासों की जाँच एडीओ एएसबी एवं पंचायत सचिव की संयुक्त टीम द्वारा की गई । जिसमें टीम  द्वारा लगायी गयी आख्या मे 57 लोगों  को अपात्र व 16 लोगों को ही पात्रता की श्रेणी मे रखा गया जिससे नाराज ग्रामीणों ने पिछले दिनों एफीडेविड सहित जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा जांच कराई गई जिसमे गठित टीम द्वारा एक-एक लाभार्थी की जांच की गयी । डी सी शुशील कुमार ने बताया की जांच की जा रही है जिसकी आख्या जिलाधिकारी महोदय को सौंप दी जायेगी जिसमें आगे की कार्यवाही उन्ही द्वारा की जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं