Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कथा सप्ताह के षष्टम दिवस पर भक्तों ने कथा का किया रसपान


कथा सप्ताह के षष्टम दिवस पर भक्तों ने कथा का किया रसपान



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 

कमलापुर सीतापुर ।कमलापुर क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर पोस्ट कमलापुर में चतुर्थ कथा सप्ताह एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन दिनांक 26 जनवरी दिन बृहस्पतिवार 2023 से 01 फरवरी दिन बुधवार 2023 तक किया जा रहा है । कथा व्यास पंडित अवधेश नंदन मिश्रा (अनुभवी जी महाराज) जी नैमिषारण्य सीतापुर के श्री मुख से षष्टम दिवस पर भक्तों को गंगावतरण कथा का रसास्वादन कराया गया। उज्जैनी महाकालेश्वर झांकी परिवार सीतापुर के द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर झांकियों का दर्शन कराया जा रहा है। आज राम दरबार व बालाजी का सुंदर दर्शन कराया गया। आयोजन के मुख्य यजमान उत्तम कुमार शुक्ला रुढ़ा कमलापुर एवं मुख्यआयोजक शेष कुमार शुक्ला मंदिर शंकर जी समर्पित निधि सेवा समिति व पत्रकार व जन सहयोग से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहा है। जिसका दिनांक 31-01-2023 पूर्णाहुति एवं विश्राम दिवस निर्विघ्न संपन्न हो रहा है व 01फरवरी दिन बुधवार 2023 को हवन पूजन करके सर्वप्रथम कुंवारिका भोज व संत ब्राम्हण भोज कराया जाएगा। पत्रकार साथियों में सूर्य प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, रामू शुक्ला, विनय शुक्ला शैलेंद्र मिश्रा, ऋषि मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, राम पांडे आदि पत्रकार साथियों सहित समस्त ग्रामवासी वा  क्षेत्रवासीओ ने कथा का रस पान किया

कोई टिप्पणी नहीं