भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव7 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी जौनपुर को दिया
भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव7 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी जौनपुर को दिया
भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव द्वारा किसानों मजदूरो एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर किसान दिवस पर जिलाधिकारी जौनपुर से मिल करके उन्हें 7 सूत्री मांग पत्र दिया।
मांगे
1. किसानो को मानक रेट पर यूरिया उपलब्ध कराई जाए तथा यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए
2. सभी नहरों में पानी उपलब्ध कराया जाए
3. तहसील मछली शहर के अंतर्गत धान क्रय केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में किसानों की धान की खरीदारी करने में व्यापक रूप से हो रही भ्रष्टाचार की जांच कराई जाये
4. तहसील एवं थानों पर किसानों द्वारा दिए गए शिकायतों का निस्तारण करके किसानों को लिखित रूप से अवगत कराया जाए
5. किसानों को जायद फसल के लिए मानक रेट पर सरकारी बीज केंद्रों से मक्का, उर्द एवं मूंग का बीज उपलब्ध कराया जाए
6. आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए
7. 2020 में पारित बिजली बिल कानून वापस किया जाए तथा 2022 तक पिछला बकाया बिजली बिल किसानों का माफ किया जाए
प्रतिनिधी मण्डल
शैलेश वर्मा जिला जौनपुर कमलेश गौतम तहसील अध्यक्ष मड़ियाहूं रामजस पटेल जीत नारायण फूलचंद सोनेलाल बजरंगी दिनेश अमरनाथ बाबा चौहान मीणा संगीता अमृता गुलाबी गीता सविता आदि लोग मौजूद रहे। Shri News 24 Harikesh jaunpur
Post a Comment