Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पत्रकार पंकज मणि तिवारी पर जानलेवा हमला प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

 पत्रकार पंकज मणि तिवारी पर जानलेवा हमला  प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार



सुजानगंज जौनपुर 


सुजानगंज थाना अंतर्गत बरपूर निवासी पंकज मणि तिवारी पत्रकार ने प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि

रामपुर भभरा के लालमणि पटेल पुत्र श्रीराम,व रिंकू पटेल पुत्र लालमणि पटेल ने जान से मारने की धमकी दिए और हमारी मां बहन की गालियां देते हुए खदेड़ लिएऔर वही चैनल का माइक आईडी और कार्ड गिर गया इसका अभी तक पता नहीं चल सका कोई बड़ी अनहोनी हमारे साथ न घट जाए इसलिए थाना अध्यक्ष सुजानगंज को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया हूं तथा शासन और प्रशासन से हमें न्याय मिले इसकी गुहार भी लगाइए है। आए दिन पत्रकारों के साथ लगातार खबर लिखे जाने को लेकर विवाद और हत्याएं प्रदेश भर में हो रही है अब इस तरह से जान से मारने की धमकी मिलने पर क्या करता है प्रशासन देखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं