Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

Ayodhya में पहले दिन की परीक्षा में 23000 से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Ayodhya में पहले दिन की परीक्षा में 23000 से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित


जनपद अयोध्या में कुल 6077 ने छोड़ी परीक्षा, मण्डलीय सचलदलों ने किया परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडे अयोध्या


अयोध्या

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अनिवार्य विषय हिन्दी की परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें प्रथम पाली में हाईस्कूल हिन्दी / प्रारम्भिक हिन्दी एवं इण्टर की सैन्य विज्ञान तथा द्वितीय पाली में इण्टर की हिन्दी / सामान्य हिन्दी की परीक्षा के दौरान *संयुक्त शिक्षा निदेशक, अयोध्या मण्डल, अयोध्या अरविन्द कुमार पाण्डेय* के *नेतृत्व में मण्डलीय सचल दल ने प्रथम पाली में जनपद अयोध्या के ए०आई०टी० इण्टर कालेज, जगनपुर, फैज ए-आम इण्टर कालेज, रौनाही, आदि शक्ति श्री दुर्गा विद्यामंन्दिर इ0का0 पूरे जिगना मिश्र एवं द्वितीय पाली में राम सेवक इ०का० पाराखान, बच्चू लाल इण्टर कालेज, पूरा व पंडित दीन दयाल इ0का0 बाकरगंज परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालायें, अयोध्या मण्डल, अयोध्या मनीषा ओझा की अगुवाई में दूसरे मण्डलीय सचल दल ने प्रथम पाली में जनपद अयोध्या के रामपुर भगन स्थित डायमण्ड इण्टर कालेज एवं कृषक इण्टर कालेज तथा राजू इण्टर कालेज, आगागंज टिकरी और द्वितीय पाली में ए०आई०टी० इण्टर कालेज, जगनपुर, जनसमाज विद्यापीठ इण्टर कालेज, दिगम्बरपुर, आदि शक्ति श्री दूर्गा विद्यामंन्दिर इ0का0 पुरे जिगना मिश्र एवं संत बाल विकास इण्टर कालेज, रायपुर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान संत बाल विकास इ0का0 परीक्षा केन्द्र पर परिषदीय प्रपत्रों के रख-रखाव में लापरवाही पाये जाने पर उप निरीक्षक, संस्कृत पाठशालायें, द्वारा केन्द्र व्यवस्थापक को कड़ी फटकार लगाते हुये व्यवस्था में अपेक्षित सुधार करने का निर्देश दिया गया।


मण्डलीय कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचनानुसार प्रेस सेल प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा में अयोध्या मण्डल में कुल अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या-12190 रही जिसमें जनपद अयोध्या में सर्वाधिक 2956, सुलतानपुर में 2756, अम्बेडकरनगर में 2703, बाराबंकी में 2322 एवं अमेठी में 1453 परीक्षार्थी है। इसी क्रम में द्वितीय पाली में इण्टर हिन्दी की परीक्षा के दौरान जनपद अयोध्या में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या-3121, सुलतानपुर में* *2415, अम्बेडकरनगर में 2420, बाराबंकी में 1698 और अमेठी में 1388 मण्डल में कुल 11042 रही। इस प्रकार अयोध्या मण्डल में आज कुल अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 23273 रही जिसमें 41 परीक्षार्थी सैन्य विज्ञान के भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं