किक्रेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचे कसमंडा स्टेंट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह
किक्रेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचे कसमंडा स्टेंट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
मास्टरबाग सीतापुर
ब्लाक बिसवां के जय जावेद क्रिकेट स्टेडियम कंदुनी में चल रहे जे,सी,एल, क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि कसमण्डा स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी सभी खिलाड़ियों को उत्साह के रूप में पुरस्कार वितरित किए कुवर दिनकर प्रताप सिंह के पहुचने पर जे ,सी,एल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक हिमांशु नाथ सिंह ने अपने समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ फूलों का गुलदस्ता देकर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह का स्वागत किया इस मौके पर सम्मानित क्षेत्रवासियो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment