बैकफुट पर आया ठेकेदार, उखड़वाया खडंजा
बैकफुट पर आया ठेकेदार, उखड़वाया खडंजा ।
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय की रिपोर्ट अयोध्या
कंजी संपर्क मार्ग से देवरा गांव तक लगाया गया अवैध खड़ंजा ठेकेदार ने उखड़वा दिया। जेसीबी मशीन से खड़ंजा उखाड़ने के कारण मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर हुई जांच में खड़ंजा नियत स्थान से अलग लगा हुआ पाया गया था।
गड़ौली गांव निवासी राममिलन ने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच करने एवं श्रमदान घोषित किए जाने की मांग की थी। मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय /समिति गठित की थी। जांच समिति ने खड़ंजा को अवैध ठहराया था और भुगतान पर रोक लगाते हुए ठेकेदार को काली सूची में डालने की संस्तुति की थी। जांच से असंतुष्ट ठेकेदार ने पुनः जांच की मांग उठाई ठेकेदार के प्रार्थना पत्र पर की गई जांच मे उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा नियत स्थान से अलग खडंजा लगाए जाने की पुष्टि हुई। उप जिलाधिकारी की जांच में खुलासा हुआ कि जिस स्थान के लिए खंडजा स्वीकृत हुआ था उस स्थान पर न लगाकर दूसरे स्थान पर खड़ंजा लगाया गया। दोबारा हुई जांच में अवैध पाए गए खडंजे को आरोपों से घिरे ठेकेदार राणा प्रताप सिंह ने जेसीबी मशीन की सहायता से उखड़वा दिया है। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
Post a Comment