लखनऊ राजधानी मेंस्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही इको ग्रीन कंपनी
लखनऊ राजधानी मेंस्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही इको ग्रीन कंपनी
अदिती न्यूज श्री 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ जहा देश के प्रधान मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश की सफाई व्यवस्था को लेकर करोड़ों का बजट दिया जाता है साथ ही देश तथा प्रदेश की सरकार द्वारा लगातार चलाया जाता है स्वच्छता अभियान जिससे देश एवं प्रदेश को गंदगी से मुक्त किया जा सके एवं संक्रमित रोगों से जनता को बचाया जा सके परंतु जिस पर ये जिम्मेदारी सरकार ने दे रखी वो लोगो जनता की बातो को सुनते ही फिर चाहे वो विभाग छोटा कर्मचारी या सबसे बड़ा अधिकारी जो सिर्फ जनता को देते हैं झूठा आश्वासन वहीं दूसरी तरफ कूड़ा उठाने व निस्तारण के लिए शहर में लगाई गई इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हर महीने हड़ताल कर दिया जाता है इसी प्रकार एक सप्ताह से जोन पांच के सभी वार्ड में घरों से कूड़ा नही उठाया जा रहा है ऐसे में लोग घरों का कूड़ा आसपास के प्लाटों व खुले में फेंकने के लिए विवश हैं सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के विष्णु लोक कालोनी आजाद नगर वदालीखेड़ा व मानस नगर सहित सभी कालोनी में यही स्थिति बनी हुई है स्वच्छता समिति के प्रीतम सिंह द्वारा नगर आयुक्त व जोनल अधिकारी जोन पांच से बात करने पर शीघ्र कार्यवाही का कोरा आश्वासन दिया गया सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम सिंह ने बताया की ऐसे हालात सिर्फ एक वार्ड का नही सरोजनी नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तेलीबाग खरिका का भी बुरा हाल जहा अक्सर नालियों का गंदा पानी सड़को पर बहता है खरिका वार्ड ऐसा वार्ड है जहा सफाई के साथ साथ सड़को का बुरा हाल है परंतु न जनप्रतिनिधि सुनते हैं जनता की न ही जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी अधिकारी खरिका वार्ड में सड़को पर मेन होल ही खुले पड़े रहते है महीनो जिसके चलते होती हैं दुर्घटनाएं फिर चाहे शिव विहार हो या विनायकी का तलाब ऐसे में आम जनता आपने को बेबस ठगा महसूस करती है क्युकी उसकी बात कोई सुनने वाला है ही नही
Post a Comment