किशोर ने गांव की ही युवती को लेकर हुआ फरार ,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
किशोर ने गांव की ही युवती को लेकर हुआ फरार ,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
थाना कुमारगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर ने गांव की ही एक 18 वर्षीय को भगा ले जाने का युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव से 18 वर्षीय युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही एक किशोर ने बीते 25 फरवरी की रात को मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से80000रुपयेनगद व जेवर साथ भगा ले गया है ।तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के संबंधित धाराओं में मुकदमा तो भले ही दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक युवती की बरामदगी नहीं कर सकी पीडित का कहना है कि जब मै थाने पर पंजीकृत मुकदमे की काँपी लेने गया था तो पुलिस मुझसे ही कहा कि युवती का सुराग तुम भी लगाओ हम भी खोज करवाएंगे ।जब कि मेरी बेटी को लेकर भागे किशोर के पिता व भाई को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई थी। लेकिन उनको भी छोड़ दिया किशोर के घर वाले कुछ बताने को तैयार नहीं है प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिवबालक का कहना है कि घर से भागी युवती बालिग है फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले को दिखाया जाएगा।वही युवती के परिजनों का कहना है कि शादी तय करने के लड़के की तलाश की जा रही है थी। लेकिन यह नहीं पता था कि गांव का ही किशोर ऐसा कर देगा गलीमत यही रही की शादी तय नहीं की गई थी। अब पुलिस कहती है कि मुकदमा दर्ज करना हमारा काम था ।मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहा हूं ।और लड़के की तलाश की जा रही है लेकिन यह नहीं पता था कि गांव का ही किशोर ऐसा कर देगा ।
Post a Comment