Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

यहां लाखों खर्च ,फिर भी नहीं हो सकी धरती हरी -भरी

 यहां लाखों खर्च ,फिर भी नहीं हो सकी धरती हरी -भरी



यदि हुई होती देखभाल तो लहलहा रहे होते पौधे


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडे अयोध्या


 अयोध्या जिले के अंतर्गत धरती को हरा भरा करने के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर पौधों रोपे जाते हैं लेकिन सुरक्षा ना होने के कारण यह पौधे केवल मवेसियों एवं छुट्टा जानवरों का आहार बनते हैं । पिछले वर्षों लगाए गए पौधे अब कहीं नजर नहीं आते है। कई जगह अब और अवशेष भी नहीं बच्चे है। इनपौधों को सरकारी भवन सरकारी जमीन सरकारी स्कूल सड़क के किनारे सहित अन्य जगहों पर रोपा था, जिससे पौधे सुरक्षित रह सके, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ कुछ पौधे लगने के बाद दूसरे दिन ही मवेशियों का निवाला बन गए थे।  और शेष पौधे धीरे धीरे सूख गये  । केवल अब मात्र  सिर्फ गड्ढे ही बच्चे है और शेष धीरे-धीरे सूख गए और नष्ट हो गये , इसके पूर्व अमृत महोत्सव के तहत एक दिन हजारों पौधे लगाए गए थे ।उनका भी कोई पता नहीं है उधर लगाने में लाखों रुपए खर्च होते हैं । लेकिन ट्री गार्ड नही लगाए जाने के कारण  यह छुट्टा जानवरों के भोजन का आहार बन गये और चारों तरफ कटीली झाड़ियां लगा दी जाती है और पौधों को आसानी से नष्ट कर देते हैं ,यह मवेशी,पौधा लगा कर ओर फोटो खिच़वाने के बाद उसके बाद कोई भी पौधे की देखभाल नहीं करता है । यह सरकारी विभाग का जीता जागता उदाहरण केवल मात्र कागज की खानापूर्ति की जाती है सरकारी कर्मचारी केवल अपनी जेब भरने के जुगाड़ में  हमेशा सोचते  रहते है केवल जेब कैसे भरे और चाहे पौधा बचे उनके  तो अपने कमीशन से ही काम है सरकार चाहे जितना लाख प्रयास करे और पौधा लगाने के लिए लाखों रुपए हर वर्ष खर्च करती  है लेकिन यह सरकारी महकमा  अपनी मन मानी करने  से बाज नहीं आते है

कोई टिप्पणी नहीं