Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ट्रक और कार की टक्कर में कार चालक की मौत

 ट्रक और कार की टक्कर में कार चालक की मौत


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


पलिया क्षेत्र के थाना संपूर्णा नगर के गाँव हरीनगर निवासी गुरप्रीत सिंह 26 वर्ष पुत्र सतनाम सिंह अपनी खुद की कार से दो दिन पहले गुरप्रीत निघासन निवासी बाज सिंह और उनकी पत्नी सहित लोगो को लेकर दिल्ली गए थे। मंगलवार की रात दंपति को लेकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही कर चालक पूरनपुर हाइवे पर कजरी निरंजनपुर गांव के पास पहुँचा तभी खुटार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।कुछ देर बाद कार में आग लग गई।तीनो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय गुरप्रीत सिंह ने  दम तोड़ दिया।वही दंपति की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं