सीएससी पर दवाओं का टोटा ,मरीज महंगे दामों पर दवा लेने को मजबूर
सीएससी पर दवाओं का टोटा ,मरीज महंगे दामों पर दवा लेने को मजबूर
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडे अयोध्या
मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर क्षेत्र में इलाज कराने आए मरीजों को उनके तिमारदारों को अस्पताल में दवा उपलब्ध होने पर भी बाहर मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेनी पड़ रही है ।जहाँ प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि बाहर से मरीजों को दवाई न लिखी जाए।
बताते चलें कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर क्षेत्र में इलाज कराने आए राम उरोही,शिवबालक ,उर्मिला ,रामनरेश राजकुमार, अमरजीत ,अवधेश कुमार ,राजेश कुमार ,फातमा, रिहाना ,सहित दर्जनों मरीजों को ओपीडी में बैठे चिकित्सक द्वारा बाहर की दवा लिखी ज रही है मरीजों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल कहने को है यहां के डॉक्टर कीलिखी दवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गेट पर स्थित आनंद मेडिकल स्टोर पर मिलते हैं।जहां डॉक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक का कमीशन सेट है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फ़र्मा स्टिट ने बताया कि कान ड्राफ्ट आंख का ड्राफ्ट खासी का सिरप ,गए तथा दर्द मरहम एन एस बोतल सहित अन्य दवाई इस समय अस्पताल में नहीं है ।स्थानीय लोगों की माने तो सी एच सी मिल्कीपुर गेट पर स्थित यहाँ के डॉक्टर का आनंद मेडिकल स्टोर को संरक्षण प्राप्त है ।सीएचसी मिल्कीपुर के द्वारा लिखी गई दवाओं से ही उनका मेडिकल स्टोर का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है।
Post a Comment