हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र स्थित रेवुना ग्रामसभा मामले में एसएससी हुए सख्त, एसओ को लगाई फटकार
हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र स्थित रेवुना ग्रामसभा मामले में एसएससी हुए सख्त, एसओ को लगाई फटकार।
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
अयोध्या। जनता दरबार में हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम सभा रेवुना में विगत 2 दिन पूर्व घटित घटना के संबंध में पीड़ित संजय सिंह द्वारा एसएससी मुनिराज के समक्ष अपनी बात रखने पर एसएससी सख्त रुख अपनाते हुए एसओ इनायतनगर को लगाई कड़ी फटकार हमलावरों को तत्काल 122 के तहत पाबंद करने का दिया निर्देश।
बताते चलें 2 दिन पूर्व एसडीएम मिल्कीपुर द्वारा स्टे आदेशित भूमि पर विपक्षियों द्वारा जबरिया कब्जे के दौरान संजय सिंह के घर पर किया गया था पथराव व तोड़फोड़, क्षेत्रीय पुलिस पर आरोप है घटना के दौरान फोन पर सूचना देने के बाद भी बनी रही मूकदर्शक एसपी मुनिराज ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दिया आदेश।
Post a Comment