Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ब्लाक कसमंडा की ग्राम पंचायत पतारा कला पहुंचे I f s

 ब्लाक कसमंडा की ग्राम पंचायत पतारा कला पहुंचे I f s


संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार व जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन लिमिटेड की जित्सुकाता मीवा


श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला


कमलापुर सीतापुर 

कमलापुर जनपद सीतापुर।

विकास क्षेत्र कसमंडा के अंतर्गत पतारा कला गांव में अच्छी आदत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवीन कुमार शाह ( I.F.S ) संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार को प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति व ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी ने बुके देकर स्वागत किया उसके पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि जापान से आई जित्सुकाता मीवा रही। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं प्रस्तुत किया। वहीं पर लखनऊ से आई ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अच्छी आदत अभियान नुक्कड़ नाटक संवाद के द्वारा टीम ने स्वच्छता अभियान पर विधिवत नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से जापन से आई हुई  विशिष्ट अतिथि ने मंत्रमुग्ध हो कर पूरे कार्यक्रम के दौरान ताली बजाती ही दिखाई दी। उसके पश्चात आंगन बाड़ी के अंतर्गत इशू पत्नी पवन की गोद भराई व सौम्या पुत्री राहुल का अन्न प्रासन्न किया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि नवीन शाह ने लोगों से  संबोधित होते हुए गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी ली तथा सरकार के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विधिवत जानकारी दी गई। जैसे जल की गुणवत्ता, सोलर लाइट, जैविक खेती, शिक्षण पर, डिजिटल साक्षरता तथा पेंशन बीमा आदि पर चर्चा की। और उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाए। आदर्श गांव ऐसा होना चाहिए आपकी जागरूकता ऐसी होनी चाहिए कि दो कदम आप आगे बढ़ो और चार कदम सरकार आगे बढ़कर आपके गांव का विकास करने को तैयार है। उसके पश्चात क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा ने लोगो से संबोधित होते हुए गांव में अधूरी पड़ी योजनाओं की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन की खिंचाई करते हुए पूछा कि उक्त योजनाएं अभी तक क्यों पूर्ण नहीं है? जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में बात कर जल्द ही पूरी कराई जायेगी। स्थानीय लोगो ने गांव की सड़कों के ऊपर अतिक्रमण की बात भी उठाई जिसे संज्ञान में लेकर तुरंत उक्त समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। इस संबंध में सिधौली तहसील से उपस्थिति नायब तहसीलदार ने कहा कि उप जिलाधिकारी के नाम से लिखित रूप में दे  3 दिन के अंदर कार्यवाही करके अतिक्रमण हटाया जाएगा। और उन्होंने कहा कि पतारा कला गांव को जल्द ही वाई फाई से 5 प्वाइंटों से आच्छादित कर गांव को मुफ्त इंटर नेट सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक की दो महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार उत्पाद में जलकुंभी से तैयार की गई चटाई व मुख्य अतिथि की चित्र छपी कप भेंट की गई।इस अवसर पर जिले के प्रमुख अधिकारी व विकास खंड के समस्त अधिकारी व थाने का पुलिस बल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं