Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आवास योजना के नाम पर वसूली की गई तो होगी जेल

 आवास योजना के नाम पर  वसूली की गई तो होगी जेल



ब्लाक के  कर्मचारियो व ग्राम पंचायतो के प्रधान के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के नाम पर वसूली करने वाले अब सलाखों के पीछे होंगे ।जिला प्रशासन ने आवासों की अब गोपनीय जांच पड़ताल के लिए अधिकारियों को लगा दिया है.आवास के नाम पर वसूलने वालों को चिह्रिन्त कराकर कड़ी कार्यवाही करने के मूड़ में है।

मौजूदा समय में आवास आवास प्लस की सूची में करीब 20 हजार अधिक लाभर्थियों  का नाम है ।


 जिले के तमाम गांवों से पात्रता व आपात्रात की आ रही कई शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है । आवासों को जांच के लिए अधिकारियों की टीम को लगा दिया है यह अंसारी पात्रता और आपात्रता की भी  जांच कर रहे हैं ।  जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तहत वर्ष 2017- 2018 से 2021-2020 तक 53273 लाभार्थी पंजीकृत है । इसमें से 35 हजार 568 को पहले 33892 को दूसरी व 33714 को तीसरी किस्त  धनराशि चुकी है। सी डीओ अनीता यादव बताया कि लगातार शिकायतों को लेकर जांच शुरू कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं