Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा ताईक्वांडो एकेडमी आयोजित बेल्ट प्रमोशन का कार्यक्रम

 पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा ताईक्वांडो एकेडमी आयोजित बेल्ट प्रमोशन का कार्यक्रम 




श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


रविवार को पलिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा आयोजित बेल्ट प्रमोशन कार्यक्रम में चीफ कोच प्रदीप कुमार व पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा खिलाड़ियों को बेल्ट पहनाकर प्रमाणपत्र वितरित किये गए।जिसमें दिव्यांश गुप्ता शाम्भवी नाग यशस्विनी नाग चंदर प्रकाश मिश्रा को येलो बेल्ट।आद्या गर्ग अरनव गर्ग एकांश गर्ग आराध्या शर्मा जॉय सिंह अक्षत गुप्ता आन्या प्रजापति दिव्यज्योत सिंह  रचित गर्ग वसुधा त्रिपाठी को ग्रीन बेल्ट।अभिनव मौर्या आरव माहेश्वरी को ब्लू बेल्ट यश कश्यप को ब्लू वन और विधान त्रिपाठी अरनव अवस्थी प्रवर अवस्थी को रेड वन बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लखीमपुर तायक्वोंडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कल्पना झा सहित नीलू शुक्ला संजू मौर्या अवधेश माहेश्वरी ज्योति सिंह अंशुला शर्मा  त्रिपुरेश गुप्ता शेखर नाग प्रिंस गर्ग जय भगवान गर्ग गुरमीत सिंह पूनम आदि अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।खिलाड़ी चंदन निषाद सविता व रामेन्द्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।कोच प्रदीप कुमार व अरुण तिवारी ने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ अथक प्रयास करने के संकल्प के साथ सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं