Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विवाद के दौरान धारदार हथियार से काट दी नाक

 विवाद के दौरान धारदार हथियार से काट दी नाक



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय की रिपोर्ट अयोध्या


खंडासा थाना क्षेत्र के गांव गहनाग पूरे मैकू में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है । जहां मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों के बीच विवाद हो गया विवाद बढ़ा तो एक ने धारदार हथियार से दूसरे की नाक काट दी । हालांकि की नाक का अगला चमड़ी वाला हिस्सा ही कटा है । पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है । पुलिस के अनुसार इस गांव का रहने वाला साधु राम गांव में चल रहे एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था । जहां उसका जयराम नामक व्यक्ति से विवाद हो गया ।आरोप है कि अचानक जय राम एक धारदार हथियार से उनकी नाक पर वार कर दिया । इससे उनकी नाक का अगला कुछ हिस्सा कट गया । और खून बहने लगा पुलिस ने घायल को अस्पताल में भेजा । इस बाबत उपनिरीक्षक विजय यादव ने बताया कि हड्डी का हिस्सा कांटा प्रतीत नहीं हो रहा है । फिलहाल इलाज करवाया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं