Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामजन्म भूमि परिसर में बनेगी राम लला की अचल मूर्तिः कर्नाटक उड़ीसा और जयपुर से एक एक मूर्तिकारों का चयन कईजगहों से शिला खंड आ रही

 रामजन्म भूमि परिसर में बनेगी राम लला की अचल मूर्तिः कर्नाटक उड़ीसा  और जयपुर से एक एक मूर्तिकारों का चयन कईजगहों से शिला खंड आ रही है।



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


राम जन्म भूमि निर्माण समिति की बैठक 25 और 26 को हुई । 


अयोध्या में रविवार को देर शाम स्थान तक मंदिर निर्माण समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि  ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की मूर्ति को लेकर बैठक में चर्चा की गई है। इसके लिए कर्नाटक उड़ीसा जयपुर से एक-एक मूर्तिकार उड़ीसा और जयपुर से एक एक मूर्तिकर का चयन किया गया है ए कलाकार राम लला की मूर्ति को बनाएंगे ।मूर्तियां यह मूर्तिकार रामजन्मभूमि परिसर में राम अचल की मूर्ति बनाएंगे ।इसके लिए अभी कई जगह से शिला खंड मंगवाए जा रहे हैं ।

रविवार को राजस्थान से तीन और शिलाखंड रामसेवक पुरम में पहुंच चुके हैं । कुछ दिन बाद राजस्थान और दक्षिण भारत से शिलाखंड पहुँचेंगे उन्होंने बताया कि इसी के साथ जटायु किसी  भाव भंगिमा में बनेंगे ,ब्रांज लगेगा तो कितने किलो का इस्तेमाल होगा मूर्ति निर्माण कितने समय में बनेगा इन सब विषय पर चर्चा की गई और इनके लिए लोगों को मार्च के मध्य तक समय मॉडल बनाने के लिए दिया गया है इसके साथ मर्हिषअगस्त की इसी प्रतिमा बनाने के लिए राजस्थान के बने मंदिर चित्र भी मंगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं