लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं एमएलसी महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश चौहान किया बजट का स्वागत
लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं एमएलसी महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश चौहान किया बजट का स्वागत
साप्ताहिक अखबार अदिती न्यूज श्री 24 न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला लोक कल्याणकारी बजट है जो सभी वर्गों के लिए लाभकारी है
नए भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है भारत की अर्थव्यवस्था आज पांच वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है इस बजट में मध्यम वर्ग जनजातीय वर्ग रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है ये सबका साथ सबका प्रयास सबका विश्वास सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है मुख्य मंत्री कहा भारत सरकार ने बजट में बहुत वस्तुओ का दाम किया कम जिसका लाभ मिलेगा देश प्रदेश की जनता मुख्य मंत्री ने कहा की अभी तक पाच लाख की कमाई पर देना होता था टैक्स जो अब सात लाख के बाद देना होगा
Post a Comment