ग्राम पंचायत भवन इब्राहिमपुर में लटका मिला ताला और सालो से चल रही कपड़ा सिलने की दुकान सरकार
ग्राम पंचायत भवन इब्राहिमपुर में लटका मिला ताला और सालो से चल रही कपड़ा सिलने की दुकान सरकार
ग्राम पंचायत भवन इब्राहिमपुर में लटका मिला ताला और सालो से चल रही है कपड़ा सिलने की दुकान सरकार लाखों रुपए खर्च करके ग्राम सचिवालय का कराया गया है निर्माण
ग्राम पंचायतों की जनता की सुबिधा के लिए बनवाया गया ग्राम सचिवालय ताकि भोली भाली गरीब जनता को भटकना ना पड़े।ग्राम पंचायत अधिकारी सहायक पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रधान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षो से चल रही है दुकान ग्राम पंचायत भवन के बरामदे में और मौके पर कपड़ा सिलता मिला दर्जी व टॉफी बिस्कुट की चल रही थी दुकान.इस ब्लॉक के नंबर एक प्रधान में गिने जाते है और ग्राम पंचायत का विकास कराने के लिए एक नंबर मे ब्लॉक में जाने जाते है।
यहां आधार कार्ड बनवाना करेक्शन करवाना व मृत प्रमाण पत्र अन्य खसरा खतौनी के लिए जनता को भाग दौड़ न करना पड़े ।लेकिन ऐसा इस ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में कोई काम नहीं हो रहा है लोगों को ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है.वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी आते बराबर तो ग्राम पंचायत भवन में अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखा देते कि जनता को भटकना न पड़ता ।गांव की जनता ने कहा कब मिलेंगे ग्राम पंचायत अधिकारी व सचिवालय के कर्मचारी गण अब तो सब काम राम भरोसे पर ही है।जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था ।
Post a Comment